नीता अंबानी के बैग की कीमत जानकर आप चौंक जायेंगे | Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag

0
106
Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag
Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag

Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy bag: ऊंचे लोग ऊंची पसंद तो सुना होगा लेकिन इतनी ऊंची पसंद नहीं सुना होगा. जी हां दोस्तों दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने साथ शानदार और महंगे से महंगे सामान रखने की शौकीन है.

Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag’s Price

इसी कड़ी में आज हम आपको उनके द्वारा रखे गए एक बैग की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. नीता अंबानी एक bag carry करती हुई spot की गई हैं. जिसका नाम है Neige Faubourg Birkin 20 White Matte Alligator handbag.

नीता अंबानी के handbag की कीमत कितनी है?

इस handbag कि अगर कुल कीमत की बात की जाए तो $4,00,000 होती है. $4,00,000 का अगर हम भारतीय रुपए में बदलते हैं, तो 3,30,46,200 रुपए होते हैं. इतने रुपए में तो कोई बहुत बड़ा बिजनेस आराम से खोला जा सकता है.

Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag
Image – Instagram @nitamukeshambaniofficial and Google images with modification

इन्हें भी पढ़े

मुकेश अंबानी भी रखते हैं महंगे शोंक

  • मुकेश अंबानी जो कि $8500 की रोलेक्स घड़ी पहनते है.
  • मुकेश अंबानी जो कि मुंबई में जिनका घर है और जिसकी कुल कीमत 2 अरब dollars के आसपास है, जिसका नाम है Antilia उसमें रहते हैं. जिसमें 63 मंजिल हैं.
  • इसके साथ-साथ उनके निजी हवाई यात्रा करने के लिए फाल्कन 900EX प्राइवेट जेट भी है.
  • वह रॉयल्स रॉयल्स car भी रखते हैं. 

इन्हें भी पढ़े

महंगे Bags की शौकीन नीता अंबानी

नीता अंबानी कीमती बैग रखने की शौकीन है. Neige Faubourg Birkin 20 White Matte Alligator handbag में साधारण चमड़ा नहीं लगा होता. इनमें बछड़े की खाल से बने चमड़े आदि यूज किए जाते हैं और इनमें शीशे के टुकड़ों की जगह चमकदार हीरे और 18 कैरेट के सोने के हार्डवेयर आदि से भी सजाया जाता है.