Table of Contents
Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy bag: ऊंचे लोग ऊंची पसंद तो सुना होगा लेकिन इतनी ऊंची पसंद नहीं सुना होगा. जी हां दोस्तों दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने साथ शानदार और महंगे से महंगे सामान रखने की शौकीन है.
Nita Ambani bought Hermes Birkin fancy handbag’s Price
इसी कड़ी में आज हम आपको उनके द्वारा रखे गए एक बैग की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. नीता अंबानी एक bag carry करती हुई spot की गई हैं. जिसका नाम है Neige Faubourg Birkin 20 White Matte Alligator handbag.
नीता अंबानी के handbag की कीमत कितनी है?
इस handbag कि अगर कुल कीमत की बात की जाए तो $4,00,000 होती है. $4,00,000 का अगर हम भारतीय रुपए में बदलते हैं, तो 3,30,46,200 रुपए होते हैं. इतने रुपए में तो कोई बहुत बड़ा बिजनेस आराम से खोला जा सकता है.

इन्हें भी पढ़े
- Reliance Industries Demerger Record Date | मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज हुई विभाजित, जाने कहानी
- Utkarsh Small Finance Bank IPO | 12 जुलाई को 500 करोड रुपए का IPO लॉन्च होने वाला है इस बैंक का
- LIC Saral Pension Plan | एक बार निवेश और जीवनभर पेंशन की गारंटी
मुकेश अंबानी भी रखते हैं महंगे शोंक
- मुकेश अंबानी जो कि $8500 की रोलेक्स घड़ी पहनते है.
- मुकेश अंबानी जो कि मुंबई में जिनका घर है और जिसकी कुल कीमत 2 अरब dollars के आसपास है, जिसका नाम है Antilia उसमें रहते हैं. जिसमें 63 मंजिल हैं.
- इसके साथ-साथ उनके निजी हवाई यात्रा करने के लिए फाल्कन 900EX प्राइवेट जेट भी है.
- वह रॉयल्स रॉयल्स car भी रखते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- Haryana Pension Scheme For Unmarried | अब कुआंरे लोगों को भी 2750 रुपए पेंशन हर महीनें देगी सरकार
- Chhattisgarh Unemployment Allowance Scheme 2023 सरकार दे रही Free 2500 रुपए हर महीने
- CIBIL Score For Bank Jobs| बैंक मे नौकरी पाने के लिए अब अच्छे सिबिल स्कोर का होना अनिवार्य है, अन्यथा नौकरी नहीं IBPS 2023 Rule
महंगे Bags की शौकीन नीता अंबानी
नीता अंबानी कीमती बैग रखने की शौकीन है. Neige Faubourg Birkin 20 White Matte Alligator handbag में साधारण चमड़ा नहीं लगा होता. इनमें बछड़े की खाल से बने चमड़े आदि यूज किए जाते हैं और इनमें शीशे के टुकड़ों की जगह चमकदार हीरे और 18 कैरेट के सोने के हार्डवेयर आदि से भी सजाया जाता है.