Vadilal Company share price | Vadilal इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस में 15% की तेजी आई.

0
104
vadilal-company-share-price Bain Capital interested in Vadilal
vadilal-company-share-price Bain Capital interested in Vadilal

Vadilal Company share price: आइसक्रीम बनाने वाली भारतीय कंपनी Vadilal इंडस्ट्रीज जो कि 1926 में गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हुई थी. उसमें बैन कैपिटल ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

Bain Capital interested in Vadilal Industries

बैन कैपिटल वाडीलाल इंडस्ट्रीज, वाडीलाल एंटरप्राइजेज, और वाडीलाल ब्रांड के कि संयुक्त कंपनी को अपने नियंत्रण में करना चाहती है. और उसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए interested है. ऐसी खबरें बाजार से आ रही है. 

इन्हें भी पढ़े

Vadilal Share price hike 15% after this news

इस खबर के बाद सोमवार को बड़ी Vadilal इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस में 15% की तेजी आई. वाडीलाल इंडस्ट्री के शेयर 13% के उछाल के साथ 3142 रुपए से ऊपर ट्रेंड कर रहे थे. Monday को वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल 3294 रुपए पर पहुंच गए. और मार्केट बंद होते होते यह बढ़त ₹3150 पर बंद हुई. वाडीलाल कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है पिछले कुछ सालों में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here