Saturday, July 27, 2024
HomeFinanceLoanकैसे लें PNB Insta Loan Scheme 2022 के तहत 8 लाख रुपए...

कैसे लें PNB Insta Loan Scheme 2022 के तहत 8 लाख रुपए तक का loan?

PNB Insta Loan Scheme 2022 – अगर आपका भी bank account पंजाब नेशनल बैंक PNB में है, तो यह खबर आपके लिए है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने Official Twitter account से एक tweet किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अब loan लेने के लिए आवेदन करना उतना ही आसान होगा, जितना कि खाना order करना होता है. अब कोई भी कम ब्याज दरों पर PNB Insta Loan Scheme 2022 के तहत आवेदन कर सकता है.

Read Also What is the NFT Full Form 2022?

PNB Insta Loan Scheme 2022 की पूरी जानकारी? 

इसके लिए उन्होंने Official website link जारी किया है. जिस पर जाकर आप अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर enter करके इस loan से संबंधित पूरी process की जानकारी ले सकते हैं.

अगर आपको पैसे की आवश्यकता एकदम से आन पड़ी है,और आप PNB के ग्राहक हैं तो आप इस पीएनबी इंस्टा लोन स्कीम 2022 के तहत ₹8,00,000 तक का Personal loan पा सकते हैं. इस सुविधा के अंतर्गत कोई भी ग्राहक आसानी से direct mobile के जरिए 8 लाख रुपए तक की loan सुविधा पा सकता है.

Read Also What is LIC Dhan Rekha Policy | LIC Plan 863? पूरी जानकारी

PNB Insta Loan Scheme 2022 Requirements & Eligibilities?

इस loan सुविधा का लाभ लेने के लिए PNB ने अपने Twitter account पर एक photo share की. जिसमें उन्होंने इससे संबंधित कुछ मुख्य बातों का जिक्र किया है.

  1. PNB ने बताया कि अगर आप केंद्र सरकार, राज्य सरकार, या PSU के कर्मचारी हैं, तो आप इस loan के लिए eligible है.
  2. यह loan अपने आप ही कुछ ही मिनटों में आपके PNB bank account में transfer (Disbursed) कर दिया जाएगा. 
  3. यह loan हफ्ते के सातों दिनों और 24 घंटे उपलब्ध रहेगा.
  4. Insta Loan Scheme 2022 के तहत अधिकतम Sanctioned Loan Amount, जो कि आपको loan की राशि के रूप में दिया जाएगा, वह 8 लाख रुपए है.
  5. इस loan के तहत आपको कोई भी Processing fee नहीं चुकानी पड़ेगी.
  6. इस लोन के लिए अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो अधिकृत call center के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता से सारी जानकारी मिल सकती है.

Read Also Top 10 Cryptocurrency in India Hindi 2022 Latest और पुरी जानकारी

PNB Insta Loan Scheme 2022 में आवेदन कैसे करें?

पंजाब नेशनल बैंक ने PNB Insta Personal Loan 2022 के लिए अवेदान करने के लिए एक official website link अपने Twitter account पर share किया है.

आप official page link पर जाकर अपना mobile number, और Aadhar card number डाल कर जैसे ही आप Proceed पर click करेंगे, आपको आगे की process पता चलेगी.

PNB Insta Loan Scheme Official Link

How Trending
How Trending
A website where you can find information about Finance, Investing, Stocks, and Crypto. We try to cover all topics from Personal finance to investing in stocks. Our aim is to provide the latest as well as old summarized data that could solve the user problem.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments